Sultanpur News : 2.75 करोड़ की चरस के साथ युवक-युवती गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते सुरक्षा बल एलर्ट मोड़ में है। मंगलवार एसटीएफ वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक शमशेर बहादुर व हमराहियों के साथ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अभियाकला में संदिग्ध वाहनों के चेकिंग अभियान चला रखा था। साथ में कोतवाली देहात पुलिस भी थी।

इस दौरान एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली। टीम ने एक युवक व एक युवती के पास से पांच किलो 528 ग्राम चरस बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत दो करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए युवक की शिनाख्त बिहार के सुपौल जिले के गडबड्डवाड़ी निवासी संतोष कुमार झा तो युवती की शिनाख्त वाराणसी जिले चितईपुर थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी शिखा वर्मा के रूप में हुई। पकड़े गए युवक व युवती के पास से चार एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुआ। कोतवाली देहात प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया था, जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : किराना व्यापारी से टप्पेबाजी करने के बाद पूरे किए महंगे शौक, इस तरह पकड़े गए दो सगे भाई

संबंधित समाचार