Overspeeding in Lucknow : सड़क हादसों में दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : बीबीडी विश्वविद्यालय के सामने मंगलवार तड़के बेकाबू ट्रक आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गया। टक्कर से ट्रैक्टर सवार मजदूर उछलकर नीचे गिरा और पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। बीबीडी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, निगोहां के मदाखेड़ा में मंगलवार सुबह बेकाबू बोलेरो ने टैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये।

सीतापुर छतौनी निवासी प्रिंस ने बताया कि भाई अमित (18) चिनहट के अमराई गांव में रहकर ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था। मंगलवार को वह ड्राइवर संतोष के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ईंट लादकर बाराबंकी के सफेदाबाद जा रहा था। जैसे ही वे बीबीडी विश्वविद्यालय के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहा बालू लदा ट्रक ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गया। टक्कर से अमित अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर अमित की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर संतोष घायल हो गया। घटना देख राहगीर दौड़े तो चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने संतोष को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। नंबर के आधार पर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

वहीं, रायबरेली के बन्नावा गांव निवासी मजदूर विनोद कुमार गौतम (38) सोमवार देर रात ट्रैक्टर-ट्राली में इंजन लादकर चालक आकाश और दूसरे मजदूर रामबाबू के साथ उन्नाव गया था। इंजन उतार कर मंगलवार सुबह वे लोग वापस लौट रहे थे। निगोंहा के मदाखेड़ा मंदिर के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर सवार आकाश, रामबाबू व विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। उधर, हादसे के बाद बोलेरो सवार भाग निकले। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से परिजन को सूचना दी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मां का पर्स चोरी, खाते से निकले 1 लाख रुपये

संबंधित समाचार