शाहजहांपुर: परीक्षा सर पर आ जाएगी तब उत्तर पुस्तिकाएं उठवाएंगे प्रधानाचार्य जी...?

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कलान के केंद्र प्रधानाचार्य उत्तर पुस्तिकाओं के उठान में नहीं ले रहे रुचि

शाहजहांपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए सादी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण तहसीलवार शुरू हो चुका है। अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण में कलान तहसील फिसड्डी रही है। कलान क्षेत्र के केंद्र व्यवस्थापकों ने बोर्ड की कापियों के उठान में खास रुचि नहीं दिखाई है।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सादी अ और ब कापियों का वितरण राजकीय इंटर कालेज से किया जा रहा है। भंडार गृह से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलहर क्षेत्र के केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। तहसील तिलहर में बनाए गए 28 केंद्रों में से 22 केंद्रों ने कापियों का उठान किया। जबकि 25 जनवरी को कलान क्षेत्र के केंद्रों को कापियां बांटी जानी थी, लेकिन 22 केंद्रों के सापेक्ष मात्र 8 कालेजों ने ही कापियां मंगवाईं, 14 केंद्र व्यवस्थापकों ने अभी तक कापियों का उठान नहीं किया। वहीं, 27 जनवरी को जलालाबाद तहसील के केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाएं बांटी गईं, जिसमें 12 केंद्रों के सापेक्ष सात कालेजों ने आवंटन के अनुरूप कापियां मंगवा लीं। भंडार व्यवस्थापक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पुवायां तहसील के लिए कापियां बांटी जा रही हैं।

डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण जीआईसी भंडार गृह से किया जा रहा है। जो प्रधानाचार्य अपने केंद्र के लिए अभी तक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं ले जा पाए हैं, वह तत्काल अपने वाहक भेजकर कापियां प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का रख-रखाव परिषद की व्यवस्थानुरूप ही किया जाए और सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रखे जाएं।
 

संबंधित समाचार