Ayodhya News : रामनगरी में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, इन-इन मार्गों से गुजर रहे प्रयागराज के वाहन, घंटो लग रहा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार :  अयोध्या के चारों ओर राष्ट्रीय मार्गों पर लगे जाम के कारण जनपद गोंडा की ओर से प्रयागराज जाने वाले वाहन अब सोहावल से होकर गुजर रहे हैं। इनकी भीड़ और लगने वाले जाम के कारण इस रास्ते यातायात करने वालों की मुसीबत बढ़ गई है। सोहावल चौराहा और सुचित्तागंज बाजार होते हुए नौवा कुआं रायबरेली रोड तक आने जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन से प्रशासन भी अभी बेफिक्र है। रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम की समस्या ने सबको बेचैन कर दिया है तो इस मार्ग पर यातायात अब खतरे की घंटी माना जा रहा है।

राम मंदिर में दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन ने अयोध्या की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पहरा बैठाया तो गोंडा नवाबगंज के रास्ते प्रयागराज जाने वाले वाहनों का मुंह श्रद्धालुओं ने सोहावल की ओर मोड़ दिया है जो नौवां कुआं होते हुए खजुरहट के पास प्रयागराज मार्ग को मिलता है। मंगलवार की सुबह से ही शुरू हुआ यह सिलसिला अब रफ्तार पकड़ते हुए इस मार्ग पर यातायात करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन बैठा है।

सुचितागंज बाजार का व्यापार प्रभावित हो रहा है तो बाजार वासियों का घर से निकल कर सड़क पार कर पाना मुश्किल हो गया है। सोहावल चौराहे का अंडरपास और सुचितागंज की रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम की समस्या को ऐसे वाहनों ने कई गुना बढ़ा दिया है। लाइलाज बनी इस समस्या का हल कहीं नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की मौत, मौनी अमावस्या पर नागा साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

संबंधित समाचार