Bareilly: विवेचनाओं में लापरवाही पर दो दरोगा की खोली प्रारंभिक जांच, जानें मामला

बरेली/बिथरी, अमृत विचार : एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को बिथरी चैनपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने विवेचनाओं में लापरवाही बरतने और लंबित रखने पर दो दरोगाओं देवेन्द्र सिंह और धर्मेन्द्र सिंह की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए।
उन्होंने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक का भ्रमण कर निरीक्षण किया और रिकॉर्ड चेक किए। उन्होंने थाना परिसर में निर्माणाधीन बैरकों में लगी सामग्री की जांच कमेटी से कराने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। एनबीडब्ल्यू के मामलों में 15 प्रतिशत गिरफ्तारी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने गोष्ठी में लोगों से पुलिस की कार्यशैली का फीडबैक लिया। उन्होंने दरोगा रणधीर सिंह, सिपाही शशांक सिंह, अरुण कुमार, अंकित कुमार, बीजिल मलिक और अक्षय तोमर को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया। एसएसपी ने चौकीदार समेत अन्य लोगों को कंबल भी वितरित किए।
यह भी पढ़ें- बरेली: वायरल वीडियो-गणतंत्र दिवस को दिया मजहबी रंग, बुर्के में छात्राओं ने गा दिया ये गीत