डिंपल भाभी-डिंपल भाभी से गूंज उठा मिल्कीपुर, अजीत प्रसाद के समर्थन में डिंपल यादव ने किया रोड शो, उमड़ा हुजूम, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर उप चुनाव में पीडीए प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में गुरुवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू मैनपुरी सांसद डिंपल यादव रोड शो के लिए उतरीं। दस किलोमीटर के रोड शो के दौरान डिंपल भाभी-डिंपल भाभी की गूंज रही। खुली कार में प्रत्याशी और महिला नेताओं के साथ सवार डिंपल यादव लोगों का अभिवादन करती रहीं।

cats

इससे पहले यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में महाकुंभ हादसे पर संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजा बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार को संवेदनशीलता से काम लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर से पीडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।

cats

हालांकि एयरपोर्ट पर डिंपल यादव से न मिलने देने पर महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव काफी नाराज हुईं और जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव पर धोखे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले के नेता धोखेबाज हैं और डिंपल जी के आगमन पर आधी आबादी को ही नहीं मिलने दिया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का स्वागत कर मिल्कीपुर ले जाया गया। इस मौके पर तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार