वाराणसी में टला बड़ा हादसा: मान मंदिर घाट के सामने पलटी नाव, 64 श्रद्धालु थे सवार, NDRF ने बचाया, देखें वीडियो
वाराणसी। यूपी के वाराणसी में मान मंदिर घाट के सामने एक एक बड़ा नाव हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक नाव में करीब 64 यात्री सवार थे जो ओडिशा के रहने वाले थे। घटनास्थल के बाद NDRF ने बयान जारी कर बताया है कि सभी 64 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है। सभी यात्री लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे उनकी जान बची।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब छोटी नाव बड़ी नाव की टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। लेकिन एनडीआरएफ और जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सभी को बचा लिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने कहा कि आज गंगा में दो निजी नौकाएं टकरा गईं। एक नाव में 58 लोग और दूसरी में 6 लोग सवार थे। बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई।
वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर टक्कर के बाद नाव पलटी#Varanasi | #UttarPradesh | #Video pic.twitter.com/z9133AWJZD
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 31, 2025
खबर अपडेट हो रही...
