कानपुर में छात्र ने छात्रा की लूटी अस्मत: अश्लील वीडियो बनाकर होटलों में बुलाता रहा, विरोध करने पर आरोपी ने भाई को पीटा
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वहीं पढ़ने वाले हाईस्कूल के छात्र ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। होटल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इस दौरान वायरल करने की धमकी देकर आरोपी छात्र बार-बार शोषण करता रहा।
आरोप है, कि उसने अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का दबाव डाला। छात्रा के भाई को घटना की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी छात्र ने छात्रा के भाई की जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बर्रा निवासी प्राइवेट कर्मी की बेटी 11 वीं की छात्रा है। उसके अनुसार रतनलाल नगर स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाला हाईस्कूल का छात्र सितंबर 2024 में पार्टी के बहाने उसे होटल ले गया। जहां नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। छात्रा के अनुसार वह अक्सर उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर और होटल आने का दबाव डालकर बुला लेता था। मना करने पर कहता कि जब तक जियोगी मेरे काम आओगी।
मेरी बात माननी पड़ेगी, नहीं तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। छात्रा के अनुसार उसने यह तक कहा कि मुझसे बचना है, तो आत्महत्या कर लो। इसके अलावा बचने का तुम्हारे पास कोई रास्ता नहीं है। 28 जनवरी को आरोपी ने कॉलेज के बाहर उसका मोबाइल छीन लिया और वापस लेने के लिए होटल में बुलाया।
इस दौरान उसी कॉलेज में पढ़ने वाले बड़े भाई ने यह सारा नजारा देखा तो आरोपी को मोबाइल लौटाना पड़ा। हद तो तब हो गई जब आरोपी हाईस्कूल छात्र ने बहन का अश्लील वीडियो उसे दिखाकर घर पर आकर ले जाने की बात कही। आरोप है, कि इस पर वह मोबाइल लेने घर पहुंचा तो लोहे के कड़े से सिर पर वार कर घायल कर दिया।
इस संबंध में बर्रा प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा ने बताया कि घटना में आरोपी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो, नशीला पदार्थ देने और लूट करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि छात्र के भाई और पिता पर मारपीट की धाराएं लगी हैं।
