अब तीन फरवरी को आएगा नवाब सिंह यादव की जमानत पर फैसला: कन्नौज जेल में किशोरी से दुष्कर्म मामले में बंद है पूर्व ब्लॉक प्रमुख
दुष्कर्म के मामले में 18 जनवरी को मिल चुकी सशर्त जमानत

कन्नौज, अमृत विचार। किशोरी से रेप के मामले में जेल में बंद पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव की गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर फैसला टल गया। अब तीन फरवरी को फैसला सुनाया जायेगा। मालूम हो कि एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख लगभग छह माह से जेल में हैं। उनको पॉक्सो एक्ट में 18 जनवरी को सशर्त जमानत मिल चुकी है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में पकड़े जाने के बाद नवाब समेत भाई व पीड़िता की बुआ पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
पॉक्सो एक्ट में जमानत के बाद नवाब के अधिवक्ता ने गैंगस्टर में जमानत के लिए प्रार्थनापत्र संबंधित कोर्ट में दाखिल किया था। इस पर एक फरवरी को फैसला आना था। इसके चलते शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में उनके समर्थकों की खासी भीड़ जुट गयी। जैसे ही विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट की अदालत में दोनों पक्षों के बीच जिरह शुरू हुयी तो उनके समर्थकों के बीच उत्सुकता बढ़ने लगी।
पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के अधिवक्ताओं ने कुछ कागजात पूरे न हो पाने का हवाला देते हुये न्यायाधीश से कुछ और समय दिये जाने की मांग की। जिसका शासकीय अधिवक्ता सुधीर पांडे ने जमकर विरोध किया। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के वकीलों को अंतिम अवसर देते हुये फैसले के लिए तीन तारीख नियत कर दी।