Kanpur: तीन माह आरटीओ दौड़े, 2 घंटे में लाइसेंस रिन्यु, झटपट समस्या समाधान से खुश होकर गए फरियादी
कानपुर, अमृत विचार। डीएम साहब, मेरा नाम प्रेम कमल उत्तम है। तीन माह से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संबंधित अधिकारी से नाराजगी जताई और उसके बाद सिर्फ दो घंटे में लाइसेंस रिन्यु होकर मिल गया।
बालभवन में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगा। जिलाधिकारी ने 116 शिकायतें सुनीं, 10 मौके पर निपटीं। राबिया बेगम, कमला देवी, मलका आदि ने विधवा पेंशन की फाइल लंबित होने की शिकायत की। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने मौके पर ही पेंशन बनवा दी। बुजुर्ग सुखलाल सिंह ने 60 साल पुरानी सिंचाई की नाली खेत में मिलने की शिकायत की। बताया कि मेड़ पर बनी नाली से सिंचाई का पानी आता था। जिसे दबंगों ने गिराकर नाली खेत में मिला लिया है।
इसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, एसडीएम सदर व एसएचओ की टीम बनाकर जांच करके आख्या मांगी है। विष्णुकांत दुबे ने ग्राम पंचायत बगदौधी बांगर के सामने मृत्यु क्रिया घर के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार की शिकायत की। जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए।
बेगमपुरवा निवासी मो. उस्मान खराब बिजली मीटर की शिकायत की। जिसमें अधिशासी अभियंता सुशील को जांच कर तत्काल आख्या देने को कहा। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने 10 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाकर दिए।
