Kanpur: घाटमपुर में तीन डंपर आपस में टकराए, 30 किमी लंबा जाम लगा, कानपुर-सागर हाईवे पर फंसे हजारों वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर में कानपुर-सागर हाईवे पर गुरुवार देर रात टेनापुर मोड़ पर तीन डंपर आपस में टकरा गए। हादसे में चालक केबिन में फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को दो घंटे की कड़ी मशक्कत से निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद हाइवे पर क्षतिग्रस्त वाहन खड़े होने से जाम के हालात बन गए। लगभग तीस किलो मीटर तक हाइवे पर वाहनों की कतार लगी हुई है। पुलिस हाइवे पर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। 

सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव निवासी डंपर चालक रोहित यादव ने बताया कि वह मौरंग लोड डंपर लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड के पास पहुंचते ही आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे तीन डंपर एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में डंपर चालक रोहित केबिन में फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत से डंपर चालक को केबिन से बाहर निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है। जहां चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि डंपर चालक को केबिन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस जाम खुवालने का प्रयास कर रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

तीस किलो मीटर तक लगी वाहनों की कतार 

घटना के बाद ओवरलोड होने के चलते क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से पुलिस प्रशासन नहीं हटवा पाया, जिसके चलते कानपुर सागर हाइवे पर देर रात से हमीरपुर की ओर सजेती तक कानपुर की ओर धरमपुर बंबा तक जाम के हालात बने हुए है। पुलिस हाइवे पर वाहनों की एक एक लेन चलवाकर यातयात बहाल कराने का प्रयास कर रही है। 

एसीपी बोले- जल्दबाजी और चालकों के सोने से लगा जाम 

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर की ओर से हमीरपुर की ओर जा रहे खाली डंपर जल्दबाजी में विपरीत दिशा में घुस जाते हैं। जिससे जाम के हालात बन गए। धीरे धीरे जाम बढ़ता गया और वाहनों की लाइन 30 किलोमीटर लंबी लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जाम खुलवाने में जुटी है। जल्द हाइवे पर यातयात बहाल कराया जाएगा। 

हाइवे पर जाम लगाने के चार प्रमुख कारण 

1- कानपुर सागर हाईवे पर कस्बे में दोनों ओर नालों का बना होना, इसके चलते अगर कोई वाहन खराब हो जाता है, तो उसे किनारे भी नहीं किया जा सकता। और जाम के हालात बन जाते है। 

2- जल्दबाजी के चक्कर में खाली डंपर चालक विपरीत दिशा में खड़े हो जाते है, इससे हाइवे पर जाम के हालात बन जाते है। 

3- सड़क हादसा होने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन ओवरलोड होने की वजह से हाइवे से किनारे नहीं हो पाते, और हाइवे पर जाम बढ़ता चला जाता है। 

4- हाइवे किनारे बने गेस्ट हाउस में पार्किंग की सुविधा का न होंना, जाम लगाने का कारण बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Accident: ट्राला से टकराई ओमनी वैन, चालक की मौत, 9 लोग गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार