अयोध्या: राम मंदिर के निकास द्वार पर दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परिसर में मौजूद फायरब्रिगेड के वाहनों ने आग बुझाई

अयोध्या, अमृत विचार: थाना रामजन्मभूमि अंतर्गत श्रीराम जन्मभूमि के निकास द्वार गेट नंबर तीन पर स्थित एक दुकान में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। अति संवेदनशील इलाके में लगी आग से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

गेट नंबर तीन के पास अरविंद नामक व्यक्ति मूर्तियों व पूजन सामग्री की दुकान करता है। शनिवार देर रात करीब 11:50 बजे दुकान से धुआं निकलता देखा गया जो कुछ ही देर में भयंकर आग में बदल गया। यह देख गेट नंबर तीन पर तैनात सुरक्षा बल व स्थानीय लोग दौड़े। मौके पर रामजन्मभूमि परिसर में तैनात फायर ब्रिगेड के वाहन को बुलाया गया, जिसने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पहले वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता था, महाकुंभ के दौरान उसने व्यवसाय बदलकर मूर्तियों व पूजन सामग्री की दुकान खोल ली।

उन्होंने बताया कि दुकान में उसने अपने जीवन की कुल जमा पूंजी को लगा दिया था। बताया कि करीब दो लाख रुपए का सामान, बैंक कागजात समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। द्वितीय अग्निशमन अधिकारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। क्षति का आकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Ayodhya News : दिल्ली और मिल्कीपुर जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 

संबंधित समाचार