Kanpur: आग से बर्बाद हुई गृहस्थी तो पुलिस ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीड़ित परिवार को दी इतने रुपये की मदद... परिवार के छलके आंसू
कानपुर, अमृत विचार। फेथफुलगंज में एक सप्ताह पूर्व लगी भीषण आग में दंपति के नुकसान को लेकर रेलबाजार पुलिस ने पीड़ितों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए। पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित की बेची की शादी में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है, जिसके बाद दंपति के आंखों से आंसू छलक उठे।
रेल बाजार थानाक्षेत्र में चार फरवारी की देर रात राजेंद्र राजपूत के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में आग की चपेट में आने से उनकी एक्टिवा, साउंड स्पीकर, तख्त और कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया था। इस घटना के बाद रेलबाजार पुलिस आगे आई और मदद की। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बुधवार को पीड़ित राजेंद्र और उनकी पत्नी सपना को थाने बुलाकर ससम्मान 15 हजार रुपये नकद आर्थिक सहायता दी।
उन्होंने उनकी बेटी कशिश की शादी में भी पूरी तरह से मदद का साफ आश्वासन दिया। पुलिस ने जले हुए सामान की मरम्मत कराई। थाना प्रभारी ने परिवार से कहा कि भविष्य में भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ी तो उन्हें जरूर याद करें। कानपुर पुलिस ने सामाजिक दायित्व निर्वाहन समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने वाला कदम है।
