Sambhal : पुलिस महकमे में फेरबदल, गुन्नौर कोतवाल निलंबित होने के बाद अखिलेश कुमार को गन्नौर की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एसपी ने सात निरीक्षक व 41 उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर महकमें में ने किया बड़ा फेरबदल

बहजोई, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। जहां सात निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। तो वहीं 41 उप निरीक्षक को नई तैनाती दी है। वही गन्नौर की कोतवाल के निलंबित होने के बाद एसएसआई अखिलेश कुमार प्रधान को गन्नौर की कमान सौंपी है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जनपद की कानून व्यवस्था सही बनाए रखने को लेकर महकमें में में बड़ा फेर बदल किया है। जिसमें गुन्नौर के कोतवाल वेद प्रकाश गुप्ता को देर रात्रि निलंबित करने के बाद वहां की कमान वरिष्ठ उप निरीक्षक अखिलेश कुमार प्रधान को सौंपी है। तो वहीं निरीक्षक श्रवण कुमार गौतम को थाना संभल से निरीक्षक अपराध असमोली निरीक्षक, आदित्य सिंह को थाना बनियाठेर से निरीक्षक का अपराध बनिया ठेर, निरीक्षक अमरपाल सिंह को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना नखासा, निरीक्षक विनीत कुमार को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना चंदौसी, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, निरीक्षक अखिलेश गंगवार को प्रभारी डीसीआरबी, अपराध कार्यप्रणाली एंटी नारकोटिक्स सेल निरीक्षक रामवीर सिंह को प्रभारी सर्विलांस, एंटी नारकोटिक्स सेल से प्रभारी सर्विलांस बनाया है।

वहीं उप निरीक्षक सत्यम बालियान को थाना हजरत नगर गाड़ी से चौकी प्रभारी एकता संभल, मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पंजूसराय संभल, उप निरीक्षक पवित्र परमार को थाना जुनाबाई से चौकी प्रभारी नई सराय संभल, विवेक कुमार दहिया को थाना नखासा से चौकी प्रभारी चिनियावली संभल, रेनू राठी को थाना गुन्नौर से चौकी प्रभारी कस्बा हयातनगर, राजकुमार को थाना संभल से चौकी प्रभारी चंदनयान हयात नगर, जितेन कुमार को थाना हजरत नगर गढ़ी से चौकी प्रभारी बबेना हयात नगर, शिवाजी पुंडीर को थाना हजरत नगर गढ़ी से चौकी प्रभारी सीता आश्रम चंदौसी, पंकज कुमार बालियान को मानव अधिकार सेल से चौकी प्रभारी लक्ष्मणगंज चंदौसी, अनुज चौहान को हजरत नगर गढ़ी से चौकी प्रभारी खुर्जा गेट चंदौसी, अमरपाल सिंह को थाना कैलादेवी से चौकी प्रभारी बरई चंदौसी का कार्य भार सौंपा है।

राहुल कुमार देशवाल को थाना नखासा से चौकी पर भारी कैथल चंदौसी, अजीत कुमार सिंह को थाना असमोली से चौकी प्रभारी आवास विकास चंदौसी, अनीस अहमद को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नरौली कस्बा बनियाठेर, आदिल अहमद को थाना असमोली से चौकी प्रभारी अकरौली, सोनू चौधरी को थाना चंदौसी से चौकी प्रभारी अशोकनगर बनियाठेर, आकाश यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पावसा बहजोई, प्रशांत मलिक को थाना चंदौसी से चौकी प्रभारी नवीन पुलिस लाइन बहजोई, सौरभ कुमार को थाना कुढ़ फतेहगढ़ से चौकी प्रभारी जगन्नाथपुर गुन्नौर, इमरान को थाना गुन्नौर से चौकी प्रभारी दफ्तरा हरलाल जुनाबाई, मनोज कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गावं, विनोद कुमार को चौकी प्रभारी डीएसएम रजपुरा, दीपक कुमार राठी को चौकी प्रभारी रीठ, करविंदर सिंह को चौकी प्रभारी रतनपुर, रामपाल सिंह को थाना बहजोई से चौकी प्रभारी छाबड़ा, राजेंद्र सिंह को थाना धनारी से चौकी प्रभारी रहोली, उपदेश कुमार को थाना धनारी से चौकी प्रभारी पर्यावली असमोली बनाया गया है।

राज सिंह को थाना धनारी से चौकी प्रभारी मनौटा, प्रमोद कुमार को रजपुरा से चौकी प्रभारी टांडा कोठी, जर्मन सिंह को चौकी प्रभारी ततारपुर, मनोज कुमार को थाना रजपुर से चौकी प्रभारी बाबूखेड़ा, बृजपाल सिंह को थाना गुन्नौर से चौकी प्रभारी अशरफपुर, सुभाष सिंह को महिला थाना बहजोई से चौकी प्रभारी रिठाली, संजय कुमार को चौकी प्रभारी मंसूर माफी से चौकी पर बरारी हिसामपुर, शिवांश को थाना नखासा से चौकी प्रभारी जमालपुर, जय भगवान सिंह को चौकी प्रभारी आबादली, सत्येंद्र सिंह को चौकी प्रभारी से हिसामपुर से चौकी प्रभारी ठठी, मनोज कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मुबारकपुर, अमरदीप को पुलिस लाइन से थाना चंदौसी, उप निरीक्षक शरीक राणा को पुलिस लाइन से थाना चंदौसी में तैनात किया है। सभी को तत्काल प्रभार लेने के निर्देश एसपी ने दिए हैं।

ये भी पढे़ं : संभल हिंसा: विदेश भागने से पहले करोड़ों की संपत्तियां दूसरों के नाम कर गया शारिक साठा

संबंधित समाचार