Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने कर दी हैं कई ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने से पहले जान लें
बरेली, अमृत विचार: उत्तर रेलवे ने बालामऊ स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की वजह से करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन शनिवार से रद कर दिया है। इनमें अर्चना एक्सप्रेस, बरेली वाराणसी, राज्यरानी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार मेरठ से लखनऊ जाने वाली 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, बरेली से वाराणसी जाने वाली 14236 एक्सप्रेस, नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 15128 काशी विश्वनाथ, आनंद विहार से दानापुर 13258 एक्सप्रेस 15 से 19 फरवरी, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या 18, 12355/12356 अर्चना एक्सप्रेस 15 और 16 फरवरी को रद रहेगी।
इसके अलावा हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस 18 तक पहले से निरस्त चल रही है। शनिवार से काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ 13020 एक्सप्रेस भी रद रहेगी। लखनऊ चंडीगढ़ 12232 एक्सप्रेस 15 से 18, पदमावत 14208 एक्सप्रेस 15 से 19 तक निरस्त रहेगी। 14003 माल्दा टाउन-नई दिल्ली 15 और 18 फरवरी को रद रहेगी।
देर से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस गाड़ी 18 फरवरी को सिंगरौली रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। इसके अलावा 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी तक शक्तिनगर स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल से आम मुसलमानों को कोई खतरा नहीं: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
