Bareilly: सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, तोड़ा जाएगा दीनदयाल स्मृति द्वार
बरेली, अमृत विचार: सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को 45 सौ मीटर लंबी एकतानगर रोड को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया। कंपनी की तकनीकी टीम के आटोमैटिक लेवलिंग मशीन से सर्वे करने के बाद सड़क किनारे सीवर लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई। एकतानगर कॉलोनी के गेट को भी तोड़ने की तैयारी है।
अधिकारियों के मुताबिक एकतानगर में पहले सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस सड़क को एक तरफ स्टेडियम रोड से और दूसरी तरफ चौराहे पर कुष्ठ आश्रम रोड से जोड़ा जाएगा। सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत महर्षि कश्यप चौराहे से डेलापीर तक भी सड़क का निर्माण किया जाना है। इसके लिए एकतानगर में बने दीनदयाल स्मृति द्वार को भी तोड़ने की तैयारी है। इस पर लाल निशान लगा दिया गया है। कुछ मकानों की अतिक्रमण कर बनाई गई चारदीवारी और फेंसिंग भी तोड़ी जाएगी।
हालांकि यह सड़क मानकों के अनुरूप एक समान चौड़ाई की है। उधर, बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर हटाने के लिए पांच दिन से चल रहा सर्वे भी पूरा हो गया है। अब बिजली विभाग अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सितारगंज से पहले नैनीताल हाईवे में हुआ था 68 करोड़ का घोटाला, दोषी अफसर बच निकले
