कानपुर में फल की खेती और ट्रेडिंग के नाम पर व्यवसायी से धोखाधड़ी: सात आरोपियों पर FIR, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। फल की खेती और ट्रेडिंग के नाम पर व्यवसायी से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। व्यवसायी ने सात आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नवाबगंज के आजाद नगर में प्रीत एनक्लेव निवासी व्यवसायी हनुमान दत्त मिश्रा के अनुसार अमर नाथ सिंह से पारिवारिक संबंध हैं। अमरनाथ और लक्ष्मी नारायण 10 से 15 वर्षों से एक दूसरे को जानते थे। इस पर लक्ष्मीनारायण ने फार्च्यून इंटरप्राइजेज में निवेश करने के लिए कहा तो उन पर भरोसा किया।
लक्ष्मी नारायण ने अपने सहयोगियों अमरनाथ, जीतेन्द्र श्रीवास्तव और कई अन्य लोगों को अपने व्यवसाय संचालन और निवेश के अवसरों को बताकर 16 अगस्त 2021 में आर्यनगर में स्थित गैंजेस क्लब में बुलाकर अबेकाडो (बटर फ्रूट) फल की खेती और ट्रेडिंग बिज़नेस में निवेश का प्रस्ताव दिया। जिसमें बहुत आकर्षक लाभ दिखाया।
इस दौरान किसी प्रकार का जोखिम न होने का भरोसा दिया। इस पर उन्होंने निवेश 1,00,000 कि राशि न्यूनतम निर्धारित किया था, जिसमें मूल राशि समेत 12 महीनों के लिए 15,000 के मासिक रिटर्न का वादा किया था। शुरूआत में वादे के अनुसार भुगतान प्राप्त हुआ, लेकिन मार्च 2023 से भुगतान बंद हो गया।
उन्होंने कुछ तकनीक व अन्य समस्याओं का हवाला देकर व्यवसायिक मुद्दों को हल करने और भुगतान फिर से शुरू करने के बारे में लक्ष्मी नारायण और सहयोगियों के कई आश्वासनों पर इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। अगस्त 2024 से उन्होंने संवाद करना बंद कर दिया अब उनके फोन बंद हैं। पीड़ित हनुमान दत्त मिश्रा के अनुसार उन्होंने अपने खातों से फार्च्यून इंटरप्राइजेज के खाते में कुल 10 लाख रुपये निवेश कर दिया।
इस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के अनुसार हनुमान दत्त मिश्रा की तहरीर के आधार पर केजी लक्ष्मीनारायण, सैयद नासर, विजय नाथ राजा, प्रसन्न कुमार, विपिन कुमार, चाको वर्गिस, अमरनाथ के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
