अयोध्या: मिल्कीपुर में हुई वोटों की लूट, न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी सपा-  अवधेश प्रसाद

अयोध्या: मिल्कीपुर में हुई वोटों की लूट, न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी सपा-  अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते सांसद अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद व मिल्कीपुर से सपा के प्रत्याशी रहे अजीत प्रसाद और जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव हारी नहीं है बल्कि वोटों की डकैती कर चुनाव हराया गया है। मतदाताओं के वोटों पर डाका डाला गया है। डकैती करने में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस के लोग शामिल थे। जिन कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है, उनके सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। मिल्कीपुर के उपचुनाव में जो धांधली व वोटों की लूट हुई, उसके पर्याप्त सबूत हैं। सबूतों के आधार पर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर कर चुनाव को अवैध घोषित कराएंगे।  

उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में 90 हजार वोटों की डकैती की गई है। 2027 में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अजीत प्रसाद को चुनाव लड़ाएंगे। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी सभा को संबोधित किया। माखनलाल यादव, बलराम मौर्य, रामतेज यादव, महेश शर्मा, सुनील कोरी, आजाद सिंह चौहान, राम सतन कोरी, अशोक यादव, छोटेलाल यादव, वेद प्रकाश यादव, राम बहादुर यादव, यदुनाथ यादव, महेंद्र यादव, सुनीता कोरी ने संबोधित किया। अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन रामजी पाल ने किया।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: किसान के बेटे ने NDA की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन