पीलीभीत: शादियों की भीड़ का फायदा उठाकर करते थे चोरी, दो चोरों से 20 मोबाइल बरामद

बीसलपुर, अमृत विचार। बरात घर में भीड़ के बीच लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को बीसलपुर पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से चोरी किए गए बीस मोबाइल बरामद किए गए। दोनों को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों बरात घरों से मोबाइल चोरी होने के मामले लगातार पुलिस तक पहुंच रहे थे। जिसमें पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरूकर दी। सर्विलांस टीम की भी मदद ली गई। जिसके बाद पुलिस ने बीसलपुर रेलवे क्रासिंग के पास से दो आरोपी बिलसंडा क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी गल्ला मंडी निवासी नितिन गुप्ता और करेली थाना क्षेत्र के लिलहर गांव निवासी भगवानदास को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी के बीस मोबाइल बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बनवाते थे फर्जी मार्कशीट, फिर करते थे विदेश भेजने के नाम पर ठगी, अब सात जालसाज गिरफ्तार