कानपुर में 40 वर्षों से सरकारी स्कूल पर कब्जे की शिकायत पर पहुंची महापौर: रहते मिले लोग, पूछताछ में कागज भी नहीं दिखा पाए...
कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को वार्ड 26 गांधीग्राम में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने महापौर से कहा कि सरकारी स्कूल में किसी ने कब्जा कर लिया है। इस पर महापौर प्रमिला पांडेय अधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं तो यहां कुछ लोग रहते मिले, जब महापौर ने पूछताछ की तो कोई भी कागज कब्जेदार नहीं दिखा पाए, इसपर महापौर ने जांच के आदेश दिये और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिये।
महापौर आपके वार्ड के कार्यक्रम के तहत महापौर ने वार्ड 26 गॉधी ग्राम स्थित अवस्थी मार्केट के पास शिविर लगाया। जिसमें क्षेत्रीय जनता ने महापौर शिविर में आकर महापौर प्रमिला पाण्डेय को बताया कि यहां पास मे स्थित सरकारी स्कूल में कब्जा है। पिछले 40 वर्षों से कब्जेदार रह रहा है।

महापौर ने संज्ञान में लेकर मौके पर स्कूल का निरीक्षण किया। जिस पर महापौर ने अतिक्रमणकर्ता से स्कूल के कागजात दिखाने को कहा, जिसपर कब्जेदार कोई भी दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। महापौर प्रमिला पांडेय ने जोनल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति अनिरूद्ध सिंह को जांच के आदेश दिया।
महापौर ने कहा की अतिशीघ्र सरकारी स्कूल को कब्जा मुक्त कराया जाये। शिविर में इस दौरान मार्गप्रकाश व साफ सफाई की कुल 13 समस्याएं आईं, जिसमें मौके पर 6 समस्याओं का निस्तारण किया गया। महापौर ने बताया कि बुधवार को शिविर वार्ड 27 में सरकारी स्कूल प्रधान गेट नानकारी में लगेगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर में युवती का मोबाइल लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार: CCTV कैमरे से पुलिस को मिली सफलता
