रामपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राज मिस्त्री की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों का रो-रोकर  बुरा हाल है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बूढ़पुर निवासी धर्मेद्र उम्र 30 वर्ष पेशे से  राज मिस्त्री था। बताया जा रहा है कि सोमवार को काम करने के लिए पास में स्थित गांव असालतपुर गया था। काम करते समय पास से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गया। उसके बाद लोग उसको अस्पताल लेकर भागे। जहां उपचार के दौरान देर शाम को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल था। 

पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
धर्मेंद्र की मौत के बाद पत्नी पुष्पा और तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब उसके घर का गुजारा कैसे होगा। मृतक धर्मेंद्र के तीन बच्चे हैं  जिसमें अंशिका 7 वर्ष, अंश 6 वर्ष और अरुण 4 वर्ष का है। पूरे दिन मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें - सरकार महाकुंभ को सकुशल कराने में असफल रही, श्रद्धालु अखिलेश सरकार को याद कर रहे : सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी

संबंधित समाचार