Kanpur News: इंडिगो ने कोलकाता की फ्लाइट को मंजूरी मांगी...इसलिए की गई थी बंद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से इंडिगो एयरलाइंस की पांच फ्लाइट उड़ान भर रही हैं अब एयरलाइंस ने दिल्ली-कानपुर-कोलकाता उड़ान की स्वीकृति भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से मांगी है। इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर सैयद भाई कोलकाता फ्लाइट के लिए स्वीकृत मांगने की पुष्टि की है। 

जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट के लिए 186 सीटर विमान उड़ान भरेगा। इंडिगो ने फ्लाइट के लिए जो समय सारिणी तय की है, उसके मुताबिक विमान सुबह 10.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 11.45 बजे कानपुर पहुंचेगा और अपराह्न  12.05 बजे  उड़ान भरकर दोपहर 1.40 बजे कोलकाता पहुंचेगा। एक दशक पहले तक कानपुर से कोलकाता की फ्लाइट चलती थी, जो बाद में बंद हो गई थी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में इस दिन से शुरू होगा KPL, इनके बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, पुलिस कमिश्नर ने लॉटरी माध्यम से निकाला शेड्यूल

संबंधित समाचार