Amethi News : सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, कई थानों की पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amethi, Amrit Vichar : बुधवार को सुबह पेड़ से फंदे से लटकते मिले शिव प्रकाश कोरी (38) की मौत के बाद नाराज परिजनों ने प्रदर्शन किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रख यातायात बाधित कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 

सीओ मनोज मिश्रा के मुताबिक, पीपरपुर थाना अंतर्गत मल्लेपुर गांव निवासी  शिव प्रकाश कोरी भट्टे पर मुंशी का काम करता था। मंगलवार देर शाम वह परिजनों को बगैर बताए घर से कहीं चला गया था। इसके बाद वह दोबारा घर नहीं लौटा। रातभर परिजन उसकी खोजबीन में इधर-उधर भटकते रहे। बावजूद इसके शिवप्रकाश का कहीं सुराग नहीं मिल सका। बुधवार सुबह पड़ोस के गांव में शिवप्रकाश का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारते हुए उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव घर पहुंचा तब परिजनों ने दुर्गापुर अमेठी मार्ग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने शव को सड़क पर रख यातायात बाधित कर दिया। परिजनों का कहना है कि शिवप्रकाश की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है।  परिजनों ने मामले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj murder : 75 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या, मनोरोगी पर आशंका

संबंधित समाचार