Barabanki News : लाइटें जलीं न अस्थाई शौचालय बने, चढ़ा डीएम का पारा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 Barabanki, Amrit Vichar: जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को लोधेश्वर महादेवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंदिर के सामने लगी लाइटें काम नहीं कर रही थीं। अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। जिसपर डीएम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। डीएम ने सभी लाइटों को शाम तक दुरुस्त करने की हिदायत दी। डीएम और एसपी ने दो घंटे तक पूरे मेला क्षेत्र और घाघरा नदी के पास निरीक्षण किया। उन्होंने महादेवा स्थित ऑडिटोरियम में सफाई व्यवस्था में सुधार करने को कहा। बहोनिया तालाब पर बैरिकेडिंग बढ़ाने के आदेश दिए।

मेला परिसर में नियमित सफाई और प्रत्येक दुकान पर नंबर डालने को कहा। डीएम ने डीपीआरओ और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को तत्काल शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार पर बैरीकेटिंग की जांच की। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सभी एडीओ पंचायत और अन्य विभागों के अधिकारियों को मेले में ही कैंप करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया। बड़नपुर स्थित घाघरा नदी के तट पर, जहां कांवरिया स्नान करते हैं, वहां प्रकाश व्यवस्था और चेंजिंग रूम बनाने के निर्देश दिए। चौकाघाट पर किए जा रहे डायवर्जन का भी जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने की दृष्टि से मेले को पांच जोन में बांटा गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और सभी सेक्टर प्रभारी मुस्तैदी से तैनात है। महाशिवरात्रि के दिन भीड़ बढ़ने पर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल बढ़ाया भी जाएगा।

शिवभक्ति में डूबा लोधेश्वर महादेव का फाल्गुनी मेला
लोधेश्वर महादेव मंदिर में फाल्गुनी मेला अपने चरम पर है। मंदिर के सभी मार्गों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। भगवा वस्त्रधारी श्रद्धालु कंधों पर कांवड़ लेकर जत्थों में पहुंच रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे शिवभक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कांवड़िये पैरों में घुंघरू और माहुर बांधे, रंग-बिरंगी झालरों से सजी कांवड़ों के साथ भक्ति भजनों पर झूमते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। श्रद्धालु गंगाजल, फल, फूल, बेलपत्र, धतूरा, मिष्ठान और श्रृंगार सामग्री भगवान शिव को अर्पित कर रहे हैं। उरई, जालौन, महोबा, झांसी, उन्नाव, कन्नौज, बिठूर, कानपुर, लखनऊ, एटा, बहराइच, गोंडा और सीतापुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भक्तों का आगमन जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में बांटकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी प्रमुख मार्गों पर बैरियर लगाए गए हैं।

मेले में फैली तमाम अव्यवस्थाएं
उच्चाधिकारियों के तमाम निर्देशों के बावजूद लोधेश्वर महादेवा मेले में तमाम अव्यवस्थाएं फैली हैं। जिससे मेले में आने वाले कांवरियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेला क्षेत्र में जिला पंचायत के द्वारा अस्थाई शौचालय नहीं बनाए गए हैं। जिससे श्रद्धालु शौच के लिए श्रद्धालु इधर उधर भटक रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ पर काबू पाने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई हैं, जिसके बीच से होकर श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचकर पूजन दर्शन करेंगे। लेकिन बैरिकेडिंग के बीच जमीन पर समतलीकरण नहीं कराया गया। जगह जगह बड़े बड़े रोड़े पड़े हैं। जिससे श्रद्धालुओं का चोटिल होना तय है। हालांकि जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी ने सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए थे कि मेले की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। लेकिन शायद इन मनमौजी अधिकारियों पर डीएम के निर्देशों का भी कोई असर नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : हाथ में पुस्तक और कलम की जगह विद्यालय में झाड़ू लगाती मिली छात्राएं, तीन शिक्षक नदारत

संबंधित समाचार