Kanpur: बैंक मैनेजर ने रुकवाया शौचालय का निर्माण, नगर निगम ने दी तहरीर, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बड़ा चौराहा के पास फल मण्डी में शौचालय व यूरिनल का निर्माण कार्य रोकने पर नगर निगम ने इण्डियन बैंक के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि वॉटर एटीएम के बगल में फुटपाथ पर शौचालय का कार्य हो रहा था। लेकिन, इण्डियन बैंक के मैनेजर मनमोहन पाण्डेय ने अपने आठ-दस कर्मियों एंव गार्डों के साथ काम रुकवा दिया गया। जिस पर बैंक से जमीन से संबंधित पेपर दिखाने के लिये कहा गया तो बिना अभिलेख दिखाये ही बन रहे शौचालय की बाउण्ड्री को तुड़वा दिया और गेट भी लगवा दिया है। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि मैनेजर ने ठेकेदार द्वारा किये गये कार्य को ध्वस्त कराते हुए रैम्प का कार्य कराया जा रहा है। इसलिये सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर मैनेजर के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाये।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: कुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार