बहराइच: युवक ने रेलवे लाइन के किनारे खड़ी की साइकिल, ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के निकट लाइन किनारे साइकिल खड़ा कर 33 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना पर जरवल रोड थाने की पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग पर गोंडा से लखनऊ जाने वाली एक ट्रेन के आगे अप लाइन पर रविवार सुबह युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उसकी पहचान धनलाल (33) पुत्र छोटेलाल बेड़िया निवासी बसहिया जगत के रूप में हुई। रेलवे स्टेशन जरवल रोड के की मैन ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। 

cats

जरवल रोड थाने के उप निरीक्षक मुकेश मणि कांस्टेबल सारांश यादव ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया वहां से मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के जरिए परिजनों से बात हुई। सूचना पर पत्नी नीलू व परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि पति घर से साइकिल से शनिवार को निकले थे। तब से घर नहीं पहुंचे खोजबीन चल रही थी। 

जरवल रोड पुलिस के द्वारा ट्रेन से कटने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। घटना होम सिग्नल के अंदर होने के कारण उपनिरीक्षक मुकेश मणि ने आरपीएफ बुढवल व जीआरपी गोंडा को सूचना दी। उप निरीक्षक बुढ़वल रामबाबू जीआरपी गोंडा ने आकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: किसान की हत्या के बाद हाथ पैर बांध कर शव नहर में फेंका, बहू ने कहा- भतीजे ने दी थी धमकी

 

संबंधित समाचार