Lucknow accident: चार सड़क हादसे में बच्ची व युवक की मौत, 10 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : राजधानी में रविवार को हुए चार हादसों में बच्ची और युवक की मौत हो गई। वहीं कुल 10 लोग घायल हो गये। हादसा मलिहाबाद, इटौंजा, पीजीआई और हुसैनगंज इलाके में हुआ। मलिहाबाद के वाजिदनगर में लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नैना (7) की मौत हो गई। वहीं मां, भाई और मामा घायल हो गये। इटौंजा-कुर्सी रोड पर सुबह डीसीएम की टक्कर लगने से बाइक सवार सुशील (27) ने जान गवां दी।वहीं, हुसैनगंज में छह और रायबरेली रोड पर हुए हादसे में एक युवक घायल हो गया।

मलिहाबाद के वाजिद नगर पुलिया पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से सात वर्षीय नैना की मौत हो गई, जबकि उसकी मां सरोज, भाई आशू और मामा नंद किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मलिहाबाद पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायलों को सीएचसी भेजा। वहां से हालत नाजुक देख उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक नंद कुमार काकोरी के हलुवापुर के रहने वाले हैं। सरोज माल के सालेहनगर की रहने वाली हैं। हादसे के बाद भाग रहे लोडर चालक को ग्रामीणों ने दौडाकर पकड़ लिया। उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा। इंस्पेक्टर मलिहाबाद बैजनाथ ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।

बाइक सवार की मौत

इटौंजा-कुर्सी रोड पर कुम्हारावां की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से बाइक से आ रहे सुशील को टक्कर मार दी। हादसे में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मी उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर इटौंजा मारकंडेय यादव के मुताबिक सुशील मूलत: किशुनपुर के रहने वाले थे। सीतापुर में रिश्तेदारी से लौट रहा था। इस बीच डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी थी। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है।

ठेले पर पलटी डीसीएम, युवक घायल

पीजीआई के रायबरेली रोड वृंदावन सेक्टर छह विशिष्ट पार्क के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम बेकाबू होकर गन्ने के जूस के ठेले पर पलट गई। हादसे में दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, फुटपाथ पर सो रहा दुकानदार कासिम अली घायल हो गया। वहीं पास में खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से डीसीएम को उठवाया और घायल कासिम को ट्रामा भर्ती कराया। कासिम अली ने बताया कि वह मूलत: कैसरगंज बहराइच का रहने वाला है। क्षतिग्रस्त बाइक आशीष कुमार की है। वह डिस्प्लोजल ग्लास की सप्लाई का काम करता है।

कार ने ई-ऑटो को मारी टक्कर, छह घायल

हुसैनगंज के बर्लिंग्टन चौराहे के पास रविवार सुबह 11 बजे तेज रफ्तार कार ने ई-ऑटो को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया। हादसे में दो महिला, एक बच्चा, चालक समेत छह घायल हो गये। चार की हालत नाजुक बनी हुई है। राहगीरों ने कार चालक की धुनाई कर दी। कार में पांच लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक कार विधान भवन की तरफ से आ रही थी। रतन स्क्वायर के सामने आगे चल रहे ई-ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में अलीगंज की रहने वाली हाजरा बेगम, बेटा मो. हसन, अर्जुन, अंशु पटेल, नेहा और चालक देवेंद्र घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का रॉड टूटकर हाजरा और नेहा के पैर में घुस गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल भेजा। जहां अर्जुन, हाजरा बेगम, नेहा और मोहम्मद हसन को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । वहीं, अंशु और देवेंद्र सिविल में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वह राजेंद्र नगर नाका के रहने वाला है। बेटी की शादी करके परिवार के साथ राजेंद्र नगर जा रहे थे। अभी किसी भी घायल के परिवारीजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाइन सिटी पर एक और धोखाधड़ी की रिपोर्ट: प्लॉट में कैश बैक प्लान के नाम पर ठगे 25.75 लाख

संबंधित समाचार