कानपुर सेंट्रल से 90 ट्रेनों से Mahakumbh गए श्रद्धालु, 31 मेला स्पेशल चलीं: भीड़ इतनी की रेलवे पुलिस पड़ गई कम, थानों के पुलिसकर्मी तैनात
सेंट्रल परिक्षेत्र की सीसीटीवी से निगरानी, होल्डिंग एरिया में रोकी भीड़
कानपुर, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के लिए सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। पहली बार सेंट्रल पर जिला पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। आपातकालीन खिड़कियों से घुसकर श्रद्धालुओं ने सीट कब्जाई और धक्कामुक्की कर कोच में घुसे। आरक्षित कोच भी जनरल यात्रियों से फुल रहे। तत्काल में कई मेला स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलानी पड़ीं।
रविवार को एक लाख से ऊपर श्रद्धालु प्रयागराज रवाना हुए। 2 से 6 नंबर तक के प्लेटफार्मों पर पैर रखने की जगह तक नहीं मिली। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मेला स्पेशल व नियमित सहित 90 ट्रेनें रविवार प्रयागराज के लिए रवाना हुईं। सेंट्रल से 31 मेला स्पेशल चलाई गई।

श्रद्धालुओं ने 80 से अधिक ट्रेनों से वापसी की। शाम को दो घंटे में तीन मेला स्पेशल प्रयागराज के लिए रवाना की गई। सेंट्रल के प्लेटफार्म 2, 3, 4, 5 व 6 पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। प्लेटफार्म तीन पर कोच में जगह नहीं मिली तो एक युवक टूटी खिड़की पर लटककर रवाना हो गया। जीआरपी इंस्पेक्टर ओएन सिंह ने बताया कि हर प्लेटफार्म पर पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं।

ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: इस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि... इस तरह भगवान शिव को करें प्रसन्न... मिलेगी अपार सफलता
