लखीमपुर खीरी: पलिया बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में लगी आग, चाय का होटल भी जला
लखीमपुर खीरी। अमृत विचार: शहर के पलिया बस स्टैंड पर खड़ी बसों में से दो बसों में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी वीभत्स थी कि लपटों ने पड़ोस के एक चाय होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। चालकों ने मौके पर आसपास खड़ी बसों को हटाकर अपनी बसें बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग से तीनों बसें पूरी तरह जल गईं।
हादसा रात करीब हुआ। मेला मैदान में निघासन रोड पर पलिया बस अड्डे पर कई बसें खड़ी थी। रात में करीब 11:30 बजे दो बसों में अचानक आग भड़क उठी। बस अड्डे पर मौजूद चालक और अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते। इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों बसें आग का गोला बन गई और धू-धूं कर जलने लगी। इससे बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। चालकों ने आसपास खड़ी अपनी बसों को मौके से हटाया।
आग बेकाबू देख लोगों ने सूचना सदर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर शहर कोतवाल और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। घटना के बाद बस मालिकों में दहशत का माहौल है। लोगों किसी शरारती तत्व के आग लगाने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि यदि शार्ट सर्किट से आग लगती तो एक बस में लगती। एक साथ दोनों बसों में आग लगना उनके गले के नीचे नहीं उतर रहा है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि दो बसें जली हैं। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला को खींचकर ले जा रही थी बाघिन, तभी ग्रामीणों ने कर दिया हमला, पीट-पीटकर मार डाला
