मुरादाबाद : पिटाई से छात्रा की आंख की रोशनी जाने के मामले में स्कूल पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट, की पूछताछ
मुरादाबाद, अमृत विचार। भोगपुर मिठौनी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा छात्रा की पिटाई करने से उसके आंख की रोशनी चले जाने के बाद छात्रा का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापिका व उस कक्षा में पढ़ रहे दूसरे छात्र छात्राओं से जानकारी ली। छात्रा का दिल्ली में इलाज चलने के चलते उसका व उसके परिवार का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। उसके लौटने का इंतजार है।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है। जिसके क्रम में वह जांच के लिए विद्यालय पहुंची थी। जहां आरोपी प्रधानाध्यापिका के अलावा कक्षा के छात्र छात्राओं से पूछताछ की। प्रधानाध्यापिका ने छात्रा को पीटने से इनकार किया। हालांकि पीड़ित छात्रा के परिवार वालों ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की थी कि प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की पिटाई से कक्षा तीन में पढ़ने वाली उसकी बेटी हिमांशी की दायीं आंख की रोशनी चली गई है। जिस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपा। हालांकि उन्होंने सीएमओ को भी पीड़ित छात्रा का उचित इलाज कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया था। इस समय छात्रा का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है।
स्कूल में पहुंचने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आरोपी प्रधानाध्यापिका से पूछताछ की। साथ ही क्लास की अन्य बच्चों से भी जानकारी ली। हालांकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार का कहना है कि जिस दिन पिटाई की बात कही जा रही है उस दिन उपस्थिति पंजिका में पीड़ित छात्रा और उसकी बहन की अनुपस्थिति दर्ज है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि स्कूल में पहुंचकर जिस प्रधानाध्यापिका पर छात्रा को पीटने से आंख की रोशनी चले जाने का आरोप है उनसे पूछताछ की है। क्लास की दूसरी छात्राओं से भी जानकारी ली है। हालांकि अभी पीड़ित छात्रा का उसके परिवार वाले दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। इसलिए उनका पक्ष नहीं मिल पाया। लौटने पर पीड़ित छात्रा व उसके परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करेंगे। एम्स के चिकित्सकों की रिपोर्ट भी देखेंगे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : प्रधानाध्यापक की पिटाई से चली गई छात्रा की आंख की रोशनी
