Kanpur: रमजान पर शिया उलेमा बोर्ड की हेल्पलाइन जारी, शरई जानकारी देंगे उलेमा, महिलाओं के लिए भी सुविधा
कानपुर, अमृत विचार। रमजान-उल-मुबारक में रोजेदारों को शरई मसले, मसायल व अन्य जानकारी देने के लिए ऑल इंडिया शिया यूनिट ने शिया उलेमा बोर्ड के सहयोग से हेल्पलाइन जारी की है। रमजान में कोई भी रोजेदार इस हेल्पलाइन में सवाल करके शरई जवाब ले सकता है। महिलाओं के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा गया है जिसमें महिलाओं से जुड़े सवालों का जवाब निशात फातिमा और हसीन फातिमा देंगी। महिला हेल्पलाइन नंबर 9335339093 है।
बुधवार को जूही लाल कालोनी में ऑल इंडिया शिया यूनिट के माध्यम से शिया उलेमा की बैठक हुई जिसमें हेल्पलाइन की घोषणा की गई। ऑल इंडिया शिया युवा यूनिट के महासचिव नायाब आलम ने बताया कि रमजान के महीने में तमाम ऐसे मसाएल पेश आते हैं जिसका सही जवाब दीन के जानकार ही दे सकते हैं। इसलिए ऑल इंडिया शिया युवा यूनिट ने हर साल की तरह रमजान हेल्पलाइन जारी की है। कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वो अपने सवालात सिर्फ व्हाट्सएप के माध्यम से ही पूछें।
इन मोबाइल नंबरों पर उलेमा से लें जानकारी
मौलाना नसीम अब्बास अध्यक्ष शिया ओलेमा बोर्ड मोबाइल नंबर 7860137954
मौलाना अलमदार हुसैन महासचिव शिया ओलेमा बोर्ड मोबाइल नंबर 9307201229
मौलाना अजहर अब्बास उपाध्यक्ष शिया ओलेमा बोर्ड मोबाइल नंबर 93353 21962
मौलाना हामिद हुसैन कोषाध्यक्ष शिया ओलेमा बोर्ड मोबाइल नंबर 8299057012
मौलाना शाहिद इमाम बाकरी मीडिया प्रभारी शिया ओलेमा बोर्ड मोबाइल नंबर 93353 21962
मौलाना मेराज अली जाफरी उप सचिव शिया ओलेमा बोर्ड 9031729439
मौलाना फाजिल हुसैन उपकोषाध्यक्ष शिया ओलेमा बोर्ड 9628781165
मौलाना नुसरत अली आब्दी सह मीडिया प्रभारी शिया ओलेमा बोर्ड 9118079082
रमजान के लिए खरीदारी करने उमड़ी भीड़
रमजान-उल- मुबारक के पहले बेकनगंज बाजार की रौनक बढ़ गई है। रमजान के लिए खरीदारी करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है जिसमें 80 प्रतिशत महिलाएं हैं। बुधवार को बेकनगंज बाजार में खरीदारों की इतनी भीड़ हो गई कि बाजार के अंदर दाखिल होना मुश्किल हो गया। सबसे ज्यादा परचून की दुकानों पर भीड़ दिखाई दी, जहां हजारों की संख्या में लोग चना, मटर, सिंवई, सूतफेनी, पापड़, बिरयानी का चावल, मसाले आदि खरीदते दिखाई दिए। रमजान के सबसे पसंदीदा खजूर की दुकानें रूपम चौराहा पर ज्यादा दिखाई दे रही हैं।
