Kanpur: गर्मी ने दी दस्तक, बूढ़े पंपिंग स्टेशन से मीरपुर प्यासा, फेथफुलगंज में स्वीकृति मिलने के बाद भी नहीं डाल रहे सीवर लाइन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी ने दस्तक दे दी है और मीरपुर में 25 वर्ष पुराने दो पंपिंग स्टेशन बूढ़े हो चुके हैं। अभी जब इतनी गर्मी नहीं है, तब भी हजारों लोग पानी के लिए तरसते हैं। गर्मी में संकट और बढ़ेगा। शुक्रवार को कैंट बोर्ड की बैठक में पेयजल, सीवर, पंपिंग स्टेशन समेत कई मुद्दे उठाए जाएंगे।

छावनी बोर्ड ने इस बैठक की सूचना सांसद रमेश अवस्थी एवं विधायक हसन रूमी को भी दी है। कैंट विधायक रूमी हसन का कहना है कि मीटिंग में वे रमजान और होली के मौके पर कैंट एरिया की सफाई, सीवर समस्या का समाधान कराने का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने बताया कि फेथफुलगंज में सीवर लाइन स्वीकृत करायी था लेकिन अभी तक कार्य नहीं कराया गया है, इस मुद्दे को भी बैठक में उठाएंगे। 

फेथफुलगंज और खपरा मोहाल में पानी की बड़ी समस्या है, यहां के लिए दो ट्यूबवेल स्वीकृत हैं लेकिन अभी तक कार्य हुआ नहीं है। ये मुद्दा भी मीटिंग में उठेगा। छावनी परिषद के पार्षद लखन ओमर ने बताया कि मीरपुर में 20-25 साल पुराने दो ट्यूबवेल हैं जिससे अब पानी का आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे हजारों लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं। ये मुद्दा भी मीटिंग में उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रमजान पर शिया उलेमा बोर्ड की हेल्पलाइन जारी, शरई जानकारी देंगे उलेमा, महिलाओं के लिए भी सुविधा

 

संबंधित समाचार