शाहजहांपुर: छात्रा पर धारदार हथियार से युवक ने किया वार, फिर अपनी भी नस काटी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में कोचिंग पढ़कर घर जा रही एक छात्रा के गले के नीचे और एक हाथ पर युवक ने धारदार हथियार से घायल कर दिया। छात्रा को घायल करने के बाद आरोपी ने अपने एक हाथ की धारदार हथियार से नस काट ली थी। छात्रा के परिवार वालों का आरोप है कि आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ और शादी करने का दवाब बनाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 16 वर्षीय लड़की एक इंटर कालेज की छात्रा है। वह शहर में एक कोचिंग पढ़ती है। गुरुवार की सुबह वह कोचिंग पढ़ने के लिए आयी और दोपहर डेढ़ बजे कोचिंग पढ़कर पैदल घर जा रही थी। मोहल्ले से एक किमी पहले ककरा रेल लाइन के पास उसने छात्रा को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए कहा कि शादी नहीं करेगी। आरोपी युवक ने उसके गले के नीचे और एक हाथ में धारदार हथियार से प्रहार करके घायल कर दिया। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी युवक ने अपने एक हाथ की नस काट ली और खेत की तरफ भाग गया।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान सिपाहियों के साथ मौके पर गए और आरोपी सागर बाजपेयी निवासी मक्कू बजरिया थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल छात्रा को मेडिकल कालेज भेज दिया। घायल छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को एक सप्ताह से परेशान करके छेड़छाड़ करता था और उससे शादी करने के लिए दबाव बनाता था। उसकी बेटी ने शादी करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी बेटी को घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि छात्रा कोचिंग पढ़कर आ रही थी। युवक ने धारदार हथियार से उसे घायल कर दिया था। आरोपी युवक उसके साथ छेड़छाड़ और शादी करने का दवाब बनाता था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गर्रा पुल से लटकती मिली वकील की लाश...एक दिन पहले घर से हुआ था लापता
