कैफे का बोर्ड लगाकर चला रहे हुक्का बार, मालिक समेत 3 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हुक्का पीते मिले 4 किशोर समेत 12 लोग

लखनऊ, अमृत विचार: आईआईएम रोड स्थित डार्क हाउस कैफे की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था। मड़ियांव पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर हुक्का बार के मालिक समेत 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 4 किशोर समेत 12 लोगों को हुक्का पीते पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 6 हुक्का, चिलम, फ्लेवर तंबाकू व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आईआईएम रोड के साईं सिटी स्थित डार्क हाउस कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। हुक्का बार का संचालक लाइसेंस का झांसा देकर लड़कियों और लड़कों को फ्लेवर्ड हुक्के की आड़ में नशा करा रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, संदीप कुमार और उनकी टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कुछ लोग हुक्का पीते मिले। पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में हुक्का बार का मालिक आशीष सिंह निवासी ग्राम नवीकोट नंदना बीकेटी, केयरटेकर आदर्श वर्मा निवासी एल्डिको अटॉर्निया मड़ियांव और कर्मचारी प्रियांशु सिंह निवासी ग्राम भौली बीकेटी हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान 12 लाेग हुक्का पीते मिले थे। इनमें चार किशोर थे। उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आमदनी बढ़ाने के लिए शुरु किया हुक्का

आरोपी मालिक आशीष सिंह ने पुलिस को बताया कि आमदनी बढ़ाने के लिए कैफे में हुक्का बार खोल लिया था। जिसके बाद से अधिक युवक-युवतियां आने लगे थे। कैफे के मुकाबले हुक्का बार से मुनाफा भी बढ़ गया था।

स्कूली छात्र को बेरोक टोक मिलती थी इंट्री

18 से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना मना है। इस नियम की अनदेखी डार्क हाउस कैफे में की जा रही थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोपहर के वक्त छात्र अधिक आते हैं। कई बार स्कूल ड्रेस में भी होते हैं। जिन्हें प्रवेश दिया जाता है। पूछताछ में पता चला कि वहां आने वालों में छात्र भी शामिल हैं। जो बिना किसी रोक-टोक के काफी देर तक बार में समय गुजारते हैं।

यह भी पढ़ेः UTS Mobile App: रेलवे का बंपर ऑफर, अपने हर टिकट पर पाएं 3 प्रतिशत कैशबैक

संबंधित समाचार