सीतापुर में दर्दनाक हादसा: गन्ना लदा ट्रक पलटा, ई-रिक्शा चालक समेत बुजुर्ग की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के लहरपुर मार्ग पर शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। गन्ने से ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर एक ई-रिक्शा चालक और उस पर सवार 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक महिला भी घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

cats

हरगांव थाना इलाके में कस्बे के लहरपुर मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने से गुजरते वक्त ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक बेनीबाजपुर गांव निवासी 35 वर्षीय श्रवण पुत्र मेड़ई और उस पर सवार 95 वर्षीय घूरु पुत्र विनायक की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, काजीटोला मोहल्ला निवासी मनतशा को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार