जालौन: वसूली के दौरान विद्युत कर्मियों के साथ की मारपीट, फाड़े सरकारी दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उरई। मोहल्ला सुशील नगर में विभाग द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान के तहत बकाया वसूली के लिए एक उपभोक्ता के घर पहुंचे कर्मचारियों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

विभाग के अधिकारी हरिओम गुप्ता अपनी टीम के साथ मंगलवार सुबह क्षेत्र के मोहल्ला सुशील नगर में अनिल कुमार यादव के घर पहुंचे। बताया गया है कि उपभोक्ता पर 31,069 रुपये का बिजली बिल बकाया था। जहां पर टीम ने मौके पर मौजूद उपभोक्ता के भाई दीपक यादव उर्फ कल्लू को बिल जमा करने की बात कही।

विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद उन्होंने बिल जमा करने से मना कर दिया। जब टीम आगे बढ़ी तो दीपक यादव अपने दो साथियों के साथ लाठियां लेकर आ गए, और उन्होंने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और बकायेदारों की लिस्ट समेत अन्य सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए।

आरोपियों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उनका मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया। इस दौरान कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं, बल्कि घटना की वीडियोग्राफी भी की गई है।

घटना को लेकर सभी जूनियर इंजीनियर सहित विभाग के दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे और दीपक यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी दस्तावेज नष्ट करने और कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले में सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Jalaun में अपहरण में शामिल होने के आरोप में SOG के चार सिपाही निलंबित...विभागीय जांच शुरू; बिना अनुमति के गए थे राजस्थान

संबंधित समाचार