बाराबंकी: सीएचसी के दवा भंडार में गंदगी पर भड़के डीएम, लगवाया ताला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ किए गए निरीक्षण में दवा भंडार की स्थिति चिंताजनक मिली। डीएम ने अस्पताल की इमरजेंसी, वार्ड, एक्स-रे रूम, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब और ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया। 

उन्होंने सीएमएस डॉ. नीलम गुप्ता और अधीक्षक डॉ. इकबाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मरीजों से भी उन्होंने बातचीत की। उसके बाद डीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां के दवा भंडार में गंदगी और अव्यवस्था देखकर डीएम भड़क गए। उन्होंने तहसीलदार सीमा भारती को निर्देश देकर तीन कमरों में ताला लगवा दिया। चाबियां उन्होंने अपने पास रखीं। इसके बाद डीएम ने ब्लॉक सिरौलीगौसपुर का दौरा किया। यहां मनरेगा की फाइलों की जांच की और आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा और प्रधान मौजूद रहे। ग्राम पंचायत मौलाबाद की महिमा समूह की महिलाओं ने पारिजात मसाले की पैकिंग दिखाई। 

उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में इसका इस्तेमाल शुरू करवाने का आग्रह किया। शहरी की महिला समूह ने जिलाधिकारी को स्टोल भेंट किया। तहसील में डीएम ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। अधिवक्ता विजय अवस्थी ने पीला पानी देने वाले इंडिया मार्का हैंड पंप की शिकायत की। डीएम ने खतौनी कक्ष, तहसीलदार कार्यालय और एसडीएम न्यायालय की साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार सीमा भारती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कैफे की आड़ में चलता मिला हुक्का बार, मालिक समेत तीन गिरफ्तार 

संबंधित समाचार