रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

ढकिया, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया लेकिन, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम  कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के जाने के बाद मजदूर का अंतिम संस्कार कर दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शाहबाद थाना क्षेत्र के चौकी ढकिया के गांव गदमरपट्टी निवासी मनवीर मजदूरी करता था ।बताया जा रहा है कि  रोजाना की तरह वह गुरुवार को भी मजदूरी करने के लिए गया था। उसके बाद शाम को घर आ गया था। रात को खाना  खाने के बाद वह सो गया था। उसके बाद शुक्रवार सुबह को जब परिजनों ने उठाया,तो वह मृत अवस्था में आंगन में पड़ा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस आ गई और शव को कब्जे में ले लिया। जहां परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों  ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर था। उसकी शादी नहीं हुई थी।

ये भी पढ़ें - Rampur News : करीमपुर के जंगल में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

संबंधित समाचार