रामपुर : त्यौहारों पर ट्रेनों और बसों में बढ़ी यात्रियों की भीड़, लंबा सफर करने से पहले जान लें स्थिति
दो माह तक लंबे रूट की ट्रेनों में नहीं मिल रहा आरक्षण
रामपुर, अमृत विचार। त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़ लगातार ट्रेन और बसों में बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में आरक्षण फुल होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इतना ही नहीं परिवार के साथ घूमने का प्लान तैयार करने वाले लोग पहले ट्रेनों की स्थिति जान लें। दो माह तक किसी भी ट्रेन में लंबी दूरी तक आरक्षण मिलने के लाले पड़ सकते हैं।
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में जाकर भक्तों ने स्नान किया था। इस दौरान ट्रेनों और बसों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी, इतना ही नहीं लोगों को अन्य स्थानों तक जाने के लिए रिर्जवेशन तक नहीं मिल रहा था।अब महाकुंभ निपटा, होली, नवरात्र और ईद आने वाली है। इसके अलावा बच्चों के एडमिशन होने के बाद स्कूलों में अवकाश हो जाते हैं। जिसको देखते हुए अभिभावक दो माह पहले से ही घूमने का प्लान बनाने के बाद ट्रेन में सीटें आरक्षित करा देते हैं। मौजूदा समय में सभी ट्रेनों में रिर्जवेशन फुल है । जिसके चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। अगर किसी भी यात्री को धनबाद से फिरोजपुर जाना है, तो उसको धनबाद से फिरोजपुर तक का आरक्षण मिलना मुश्किल हो सकता है। दो माह तक के लिए सीटें फुल हैं।
होली पर बसों में यात्रियों को परेशानी नहीं होने का दावा
इस बार यात्रियों को होली के मौके पर यात्रियों को परेशानी नहीं होने का दावा किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रोडवेज के अधिकारियों ने सभी 90 बसों को तैयार कर लिया है। उनको लोकल रूट पर दौड़ाया जाएगा। महाकुंभ में करीब 60 बसों को शासन से आदेश मिलने के बाद भेज दिया गया था। अब वह बसें वापस आ गई हैं। रोडवेज के पास मौजूदा समय में 90 बसे हैं।अब यात्रियों को परेशानी होगी। एआरम महेंद्र सिंह ने बताया होली पर सभी बसों को तैयार कर लिया गया है।आज से प्रोत्साहन राशि शुरू हो गई है।
ये भी पढे़ं : International Women's Day : डॉ. तबस्सुम ने तबियत से उछाला तरक्की का पत्थर यारों...
