कासगंज : शपथ ग्रहण और व्यापारी सम्मेलन की तैयारी पर हुआ मंथन
लखनऊ में 23 मार्च को आयोजित होगा व्यापारियों का सम्मेलन
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण व व्यापारी सम्मेलन का आयोजन लखनऊ में आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर जिला अध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय की अध्यक्षता मे नगर पालिका परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गयी।
उद्योग व्यापार मण्डल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व का त्रिवार्षिक चुनाव आगरा में हुआ था। लेकिन शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। जिसको लेकर 23 मार्च को अटल कन्वेंशन सेंटर लखनऊ मे शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश से दो हजार से अधिक व्यापारी प्रतिनिधित्व भाग लेंगे। उन्होने पदाधिकारियों से अपील की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख चौराहों पर होल्डिंग बैनर लगाए जाए, बाजारों में व्यापारियों से संपर्क स्थापित किया जाए। जिस पर बैठक मे मौजूद सभी पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम सफल बनाने मे प्रचार प्रसार कर पूर्ण सहयोग भरोसा दिलाया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, महामंत्री उदित विजयवर्गीय व शाहिद पोपुलर, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, मुदस्सिर, जफर, अजय गुप्ता, अखंड प्रताप सिंह, सोमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: होली पर इस बार चंद्र ग्रहण का साया! जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
