Bareilly: होली पर बाजार गुलजार...तीन सौ करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान
दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारियों को अच्छी कमाई की उम्मीद

बरेली, अमृत विचार। होली पर बाजार में गुलजार हो गया है। कुतुबखाना, शहामतगंज, सिविल लाइंस, राजेंद्रनगर, डीडीपुरम, सुभाषनगर समेत अन्य सभी बाजारों में लोग देर शाम तक खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ा, खाद्य पदार्थों, रंग, पिचकारी समेत अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। व्यापारी इस बार करीब तीन सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान लगा रहे हैं।
व्यापारियों के अनुसार होली पर शहर में रेडिमेड कपड़ों का करीब 70 से 100 करोड़, मिठाई और किराना का 60 से 90 करोड़ और रंग गुलाल और पिचकारी का 20 से 30 करोड़ तक कारोबार पहुंचने का अनुमान है। दुकानदारों के अनुसार बरेली में हाथरस से बने अबीर गुलाल की आपूर्ति होती है। इस बार हर्बल गुलाल ही ग्राहक पसंद कर रहे हैं। इनकी कीमत प्रति 100 ग्राम के पैकेट की 50 से 200 रुपये तक है। पहली बार मिंट गुलाल आया है जो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इसके अलावा भगवा रंग के गुलाल की भी मांग है। बिक्री अच्छी होने की वजह से बाजार से स्टॉक भी खत्म होने की कगार पर है।
महिलाओं को भा रहा कोट सूट और कॉटन सिल्क साड़ी
कपड़ा बाजार में महिलाओं के लिए सूट और साड़ियों की विशेष रेंज मौजूद हैं लेकिन कोट सूट और गर्मी के सीजन शुरू होने की वजह से महिलाएं कोट सूट और कॉटन सिल्क साड़ियां अधिक पसंद कर रहीं है। पुरुष भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
किराना और मिठाई कारोबार पर बरस रहा मुनाफा
घरों में लजीज व्यंजन तैयार करने के लोग किराना की दुकानों पर सामान खरीदने पहुंच रहे हैं। मिठाइयों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। दुकानदारों को जमकर मुनाफा हो रहा है।
कारोबारियों की बात
कपड़ा कारोबारी दर्शन लाल भाटिया ने बताया कि जिस प्रकार ग्राहकों का रुझान है इससे कारोबार अच्छा होने की संभावना है। हर वर्ग के लिए आकर्षक और नए डिजाइनर कपड़ों की भरमार है। ग्राहक जमकर खरीददारी कर रहे हैं। हाथरस से ही गुलाल समेत अन्य रंगों की खरीद करते हैं। इस बार ब्रांडेड गुलाल ही ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं। होली से पहले मंगाया गया स्टॉक खत्म होने की कगार पर है। अन्य वर्गों के साथ ही बच्चों के लिए इस बार पैंट शर्ट के सूट और आकर्षक बाबा सूट आए हैं। होली के बाद ही ईद है तो कुर्ता भी ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: नियमित ट्रेनों में बढ़ रही भीड़...स्पेशल चल रहीं खाली