शाहजहांपुर: होली का नेग नहीं देने पर किन्नरों ने काटा हंगामा, किन्नरों के खिलाफ दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लगाया अभद्रता और अश्लीलता का आरोप

निगोही, अमृत विचार। होली पर बधाई देने के साथ ही नेग मांगने बाजार पहुंचे किन्नरों का व्यापारियों से विवाद हो गया। जिस पर किन्नरों ने जमकर हंगामा काटा, वहीं व्यापारियों ने किन्नरों पर अश्लीलता और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

कस्बा निगोही निवासी आकाश दीप शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे 15 वर्षीय भतीजा दुकान पर बैठा था, उसी समय किन्नर दुकान पर आए और 100 रुपये मांगने लगे। इस पर भतीजे ने कहा कि अभी बिक्री नहीं हुई है, अंदर दूसरी दुकान से जाकर रुपये ले लो। आरोप है कि इतने पर किन्नर अश्लीलता करते हुए गाली-गलौज करने लगे और दुकान का सामान उठाकर ले जाने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर अमादा हो गए और ईट लेकर मारने दौड़े। आरोप है कि किन्नरों ने काफी देर तक हंगामा कर अभद्रता की। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र पर ध्रुव शर्मा, मुस्तकीम, सुखपाल के भी हस्ताक्षर हैं। वहीं पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला

संबंधित समाचार