Holi 2025 :सांसो से जुडी बीमारी तो हो जाये सावधान, रंग-गुलाल बढ़ा देगा एलर्जी का खतरा

Holi 2025 :सांसो से जुडी बीमारी तो हो जाये सावधान, रंग-गुलाल बढ़ा देगा एलर्जी का खतरा

अमृत विचार | केजीएमयू रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ. अजय वर्मा के मुताबिक जिन्हें फेफड़े से संबंधित बीमारी है उन्हें ठंडे पानी से बचकर रहना चाहिए। सांस के रोगी भी इसे ध्यान रखें। अधिक देर तक गीली होली नहीं खेलनी चाहिए। गुलाल से अस्थमा अटैक के साथ-साथ एलर्जी का खतरा भी बढ़ जाता है। त्योहारी सीजन में मधुमेह रोगियों को मीठे के सेवन से बचना चाहिए।

आंखों की सेहत का रखें खयाल

केजीएमयू नेत्र रोग विभाग के डॉ. अरुण शर्मा का कहना है कि रंग खेलने से पहले खास अहतियात बरतें। आंखों में चश्मा पहनें। ताकि खतरनाक रंगों के रसायन से आपकी आंखें बच सकें। बच्चों को गुब्बारों से खेलने के लिए उत्साहित न करें। क्योंकि गुब्बारे आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अपने रंग लगे हाथों को आंखों के पास न ले जाएं। आंखों को किसी प्रकार का खतरा हो, उससे पहले आप किसी अच्छे नेत्र रोग विशेषज्ञ से अवश्य ही संपर्क करें। उन्होंने बताया कि गुलाल में ऐसे छोटे-छोटे कण मौजूद होते हैं, जो यदि आंखों में चले जाएं तो कार्निया को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आंखों में कोई रंग चला जाए तो तुरंत पानी के छीटे मारें।

शरीर में लगाएं तेल

बलरामपुर अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएच उस्मानी के मुताबिक रंग खेलने से पहले त्वचा पर सरसों या फिर नारियल का तेल जरूर लगाएं। सिर पर टोपी लगाएं। जिससे बाल रंगों के दुष्प्रभाव से बचा सकें। रंग लगने के बाद एकदम से रंग छुड़ाने का प्रयास न करें। एकाध दिन में रंग खुद-ब-खुद छूट जाता है। लिहाजा बार-बार साबुन लगाने से बचें। उबटन का प्रयोग भी रंग छुड़ाने के लिए किया जा सकता है।

अस्पतालों में मिलेगा तत्काल इलाज

होली पर किसी अनहोनी के लिए सरकारी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। 150 से ज्यादा बेड आरक्षित किए गए है। साथ ही साथ ही एम्बुलेंस सेवा 108 और 102 भी अलर्ट पर रहेंगी। कई प्रमुख चौराहों पर एम्बुलेंस खड़ी रहेंगी। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच सकेगी। चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट भी तैयार कर लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ ऑन कॉल सेवा देंगे।

 

यह भी पढ़ें - Holi 2025 : कचनार के गुलाल से होली खेलेंगे रामलला और बाबा विश्वनाथ, CSIRNBRI ने फूलों से तैयार किया हर्बल गुलाल

 

ताजा समाचार

सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...
Pahalgam Terror Attack: सीएम भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को दी श्रद्धांजलि
अमरोहा: आवारा सांड के हमले में होमगार्ड की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुई दर्दनाक घटना
सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी: कलराज मिश्र
इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: पीएम मोदी