Alert: हवा में गुम हुई सरकारी योजनाएं, KGMU में असाध्य रोगियों को नहीं मिल पा रहीं दवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में असाध्य रोगों से ग्रस्त मरीजों को मुफ्त दवाओं के लिए इंतजार करना पड़ रहा। इससे उनकी परेशानी और बढ़ रही है। समय से सर्जिकल सामान उपलब्ध न होने से ऑपरेशन टालने पड़ रहे हैं।

केजीएमयू में प्रदेश भर से गरीब मरीज गंभीर अवस्था में आ रहे हैं। गरीब मरीजों के लिए केजीएमयू में कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसमें असाध्य, आयुष्मान योजना है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष योजना का संचालन हो रहा है। इन योजनाओं में पंजीकृत गंभीर मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। दवाएं व सर्जिकल का सामान भी उपलब्ध कराया जाता है। मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए बाईट साल शासन ने 15 करोड़ रूपये का बजट भी जारी किया था। बीते करीब एक माह से दवा आपूर्ति की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। नतीजतन मरीजों को समय पर दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। मरीज दवा के लिए भटक रहे हैं। डॉक्टरों से दवा के लिए फरियाद कर रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत कैंसर, मेडिसिन, सर्जरी समेत दूसरे विभाग के मरीजों को झेलनी पड़ रही है। 

प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि योजना के तहत पंजीकृत मरीजों को समय पर दवा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द से जल्द सभी मरीजों को दवाएं मुहैया कराने के निर्देश हैं। दवा मिलने में क्या अड़चन आ रही है। इसे दिखवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेः CHC में बेहाल मरीजः पर्चा बनवाने से डॉक्टर को दिखाने में लगते है पूरे तीन घंटे

संबंधित समाचार