लखीमपुर खीरी : मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, घर का इकलौता पुत्र था आशीष

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः नगर के मोहल्ला हफीजपुर के युवक की बुधवार की शाम को मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हफीजपुर निवासी आशीष (18) पुत्र स्वर्गीय श्यामबिहारी ने शाम सवा सात बजे पिलर संख्या 168/1 के सामने रेलवे लाइन पार कर रहा था। बताया जाता है कि गोला से लखीमपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के बहनोई चंदू निवासी हफीजपुर ने बताया कि मृतक आशीष की मां झाड़ू पोछा लगाकर परिवार की जीविका चलाती थी। आशीष नगर में ही सर्विस स्टेशन पर गाड़ियों की धुलाई और साफ सफाई कर परिवार की आजीविका चलाता था। मृतक की दो बहने हैं, इसमें एक की शादी हो गई है, जबकि दूसरी बहन भी शादी करने योग्य है। इकलौते पुत्र की मौत से मां और बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव सीलकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: होली के दिन से लापता युवक का शव नाले में मिलने से हड़कंप

संबंधित समाचार