Gonda News : गोंडा व बहराइच में बनेगा बाईपास, सुगम होगा आवागमन 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीएम योगी ने गोंडा में किया ऐलान, सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर काम कर रही सरकार 

Gonda, Amrit Vichar : शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए बाईपास का निर्माण कराया जायेगा। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा व बहराइच में बाईपास निर्माण कराए जाने का ऐलान किया। कहा कि इससे सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सड़क पर यातायात सुगम होगा। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ऋण वितरण के बाद सीएम योगी ने सिलसिलेवार तरीके से रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे सरकार के प्रयास ब्योरा रखा। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से पहले यूपी को बीमारू राज्य माना जाता था। युवाओं के सामने पहचान का संकट था लेकिन अब प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश युवा ऊर्जा का राज्य बन गया है। युवा ऊर्जा को अवसर मिलना ही चाहिए। सीएम ने कहा कि होली के ठीक पहले डबल इंजन की सरकार ने 60 हजार युवाओं को पुलिस में भर्ती किया। इसमें 12 हजार से अधिक बेटियां हैं। जबकि 2017 से पहले पुलिस महकमे में सिर्फ 10 हजार महिलाएं काम कर रही थीं।

सरकार बनने पर तय किया कि जो भर्ती होगी 20 फीसदी बालिकाओं को करेंगे। अब तक 7.50 लाख सरकारी कर्मचारी की भर्ती की जा चुकी है। सीएम योगी ने कहा कि पहले गोंडा से लखनऊ जाने के लिए साढे तीन घंटे का समय लगता था लेकिन अब सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर होने से यह दूरी आज 2 घंटे में तय की जा रही है। पहले वह गोंडा से बलरामपुर जाते थे तीन घंटा लगता था। आज महज 45 मिनट में बलरामपुर पहुंचा जा सकता है। सीएम ने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। गोंडा और बहराइच में बाईपास निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। बाईपास बनने से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी और लोगों का आवागमन सुलभ होगा।

योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने मंडलीय समीक्षा बैठक कर जांची विकास योजनाओं की नब्ज 

बृहस्पतिवार को जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास और कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली तथा अफसरों को दिशा निर्देश दिए। देवी पाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल में संचालित विकास योजनाओं और उनके प्रगति की जानकारी दी। सीएम ने विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।

सीएम योगी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रोड कटिंग की समस्या का तत्काल समाधान करने मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने तथा निर्माण कार्यों में बेवजह समय बढ़ाकर सरकारी धन की लूट खसोट पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया। सीएम ने मंडल में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की खराब प्रगति को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण न होने से सरकार की छवि खराब होती है। सभी लंबित राजस्व वादो का तहसील वाइज निस्तारण कराने तथा खराब कार्य करने वाले वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उप जिलाधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल बॉर्डर पर होने वाली शराब तस्करी पर लगाम लगाने और पेट्रोलिंग कर अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री राकेश सचान, प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, कैसरगंज से सांसद करण भूषण सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, आईजी देवी पाटन परिक्षेत्र अमित पाठक, डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ अंकिता जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बहराइच , बलरामपुर व श्रावस्ती के अधिकारी व जन प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

गोंडा में बच्ची की मौत

स्कूल जा रही मासूम की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जा रही मासूम ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गई  जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से कौड़िया थाने में तहरीर दिए जाने की बात कही गई है।

बताया जाता है कि गुरुवार को दुबहा बाजार के रहने वाले सतीश सोनी की 6 वर्षीय बेटी मिस्टी कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय दुबहा बाजार में अपने भाई के साथ पढ़ने गई थी। परिजनों को मुताबिक दोपहर में जब खाने पीने के लिए छुट्टी हुई तो वह घर आ गई थी । खाना खाने के बाद जू वह दोबारा स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव व विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक कौड़िया अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- Gonda News : गरज रही है 500 वर्षों की दबी आवाज, सरकार से डरते हैं गुंडे

संबंधित समाचार