UP IPS Transfer: राजेश द्विवेदी बने शाहजहांपुर के नए पुलिस कप्तान 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में होली के बाद से ताबड़तोड़ अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस तक बंपर तबादले किये गए हैं। अभी 20 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इसके साथ ही प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 20 अफसरों का भी स्थानांतरण किया गया था। वहीं आज 22 मार्च को भी शासन ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 

लिस्ट

 

शासन ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। फेरबदल के क्रम में कुंभ मेला प्रयागराज के एसएसपी राजेश द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बनाया गया है, जबकि राजेश एस. को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से डीआईजी चित्रकूट रेंज के पद पर भेजा गया है।  गत दिनों राजेश एस. का डीआईजी के पद पर प्रमोशन हुआ था।

ये भी पढ़ें- बहराइच: तेंदुआ के हमले में ग्रामीण घायल, DFO के निर्देश के बाद भी रेंजर ने नहीं शुरू की गश्त    

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज