100 बसों की चेसिस आई...कानपुर से जल्द दौड़ेंगी सड़कों पर; म्यूजिक सिस्टम, GPS प्रणाली समेत ये सुविधाएं रहेंगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 100 और बसें शामिल होंगी। इसके लिए केंद्रीय कार्यशाला रावतपुर और डॉ. राम मनोहर लोहिया कार्यशाला आजाद नगर में 50-50 बसों की चेसिस पहुंच चुकी है। सभी पुरानी बसों को हटाकर नई बसें सड़कों पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार ने महाकुंभ से पहले 3000 बसों का निर्माण कराया था। 

नई बसों में आरामदेह सीटें, म्यूजिक सिस्टम, सुरक्षा के लिए जीपीएस प्रणाली, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के साथ ऐसा इंतजाम किया जा रहा है ताकि इंजन की आवाज कम रहे। जिस तरह ई-बसों में महिला सीट के पास सुरक्षा के लिए लाल बटन लगा होता है, वैसी ही व्यवस्था इन बसों में भी की जाएगी, ताकि लाल बटन दबाते ही समीपस्थ पुलिस थाने को सूचना मिल जाए। डॉ. राम मनोहर लोहिया कार्यशाला के प्रधान प्रबंधक गौरव पांडेय ने बताया कि 100 बसों की चेसिस आ चुकी है, जल्द ही बसों का निर्माण शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें- अस्पताल का सर्वर हैक कर डाटा चोरी, बिटक्वाइन में मांगी फिरौती; कानपुर में हैकर ने धमकी भी दी, कहा- भुगतान नहीं किया...

संबंधित समाचार