लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: यूपी बोर्ड ने गत माह इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्रों को अंतिम मौका दिया है। इन छात्र-छात्राओं के लिए सात व आठ अप्रैल को प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। इसके लिए शहर के तीन और गोला के एक विद्यालय को केंद्र बनाया है। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में ही होगी। इसके लिए परीक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं।
डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक दो चरणों में फरवरी में संपन्न हुई थी। मगर, करीब 800 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल नहीं हो सके थे। इन छात्रों को यूपी बोर्ड ने अंतिम अवसर दिया है। इनके लिए सात और आठ अप्रैल को फिर से प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को इसके बाद कोई अन्य अवसर नहीं मिलेगा।
प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्र व विषय
1. धर्म सभा इंटर कॉलेज- भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, भूगोल, बुक क्राफ्ट, रेडियो एवं टेलीवीजन, रंगीन फोटोग्राफी, बुनियादी स्वस्थ कार्मिक,सचिवीय पद्धति, टंकण हिंदी एवं अंग्रेजी।
2. जीजीआईसी- गृह विज्ञान, खाद्य एवं फल संरक्षण, सिलाई,परिधान रचना एवं साजसज्जा, पाकशास्त्र, नर्सरी शिक्षक एवं प्रशिक्षण, टेक्सटाइल।
3. कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला- कृषि भाग एक की शस्य विज्ञान,कृषि वन विज्ञान, कृषि भौतिकी, कृषि अभियंत्रण एवं कृषि भाग दो की शस्य विज्ञान, कृषि जंतु विज्ञान, कृषि पशुपालन, कृष रसायन एवं कंप्यूटर।
4. भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलज- संगीत गायन एवं संगीत वादन।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ईद को लेकर बाजारों में दिखी धूम, खरीदारों के साथ दुकानदारों के भी खिले चेहरे
