कानपुर से उड़ानें बढ़ाने के लिए एयरलाइंस को बुलाया; नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के साथ एयर इंडिया से भी साधा संपर्क
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर एयरपोर्ट से अमृतसर, अहमदाबाद, कोलकाता समेत प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों से संपर्क साधा है। विमान सेवा प्रदाता कंपनियों के अधिकारियों को बुलाया गया है ताकि उनसे समझा जा सके कि कानपुर से फ्लाइट बढ़ाने की मांग को कैसे मैनेज किया जा सकता है।
सांसद रमेश अवस्थी ने मंगलवार को दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात करके कानपुर से कोलकाता, अहमदाबाद, अमृतसर समेत कई स्थानों के लिए विमान की मांग की थी। सांसद ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों को बुलाया है। एयर इंडिया भी जल्द कानपुर एयरपोर्ट का सर्वे करके नई उड़ान पर मुहर लगाएगी।
कानपुर में सिख समाज की आबादी एक लाख से अधिक है, जिसके पंजाब से पारिवारिक और व्यापारिक रिश्ते हैं। इसके अलावा स्वर्ण मंदिर जाने वालों की संख्या भी काफी रहती है। ऐसे में कानपुर से अमृतसर के लिए यदि फ्लाइट चलेगी तो यात्रियों का लोड मिलेगा। इसी प्रकार कानपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट नहीं है जबकि कानपुर से बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद और सूरत जाते और आते हैं।
सुबह फ्लाइट से दिल्ली जाएं और शाम को लौटें
सांसद ने बताया कि एयर इंडिया या इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट जल्द ही कानपुर से सुबह उड़ान भरेगी और शाम को दिल्ली से वापस आएगी। सांसद का कहना है कि कानपुर औद्योगिक नगरी है और दिल्ली से कारोबार का बड़ा कनेक्शन है। सुबह कानपुर से दिल्ली के लिये व्यापारी उड़ान भरेंगे और दिनभर अपना काम करने के बाद दिल्ली से फिर उड़ान भरकर शाम को अपने घर आ जाएंगे।
